अलवर: 3 राज आर्मड स्क्वाड्रन एन.सी.सी के तत्वाधान में 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेकिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर राहुल शर्मा, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एस.पी. राठी और सीनियर जे.सी.ओ. बुर अहमद द्वारा किया गया। इस कैंप में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अलवर संभाग सहित विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के 510 कैडेट्स और 16 ए.एन.ओ., सी.टी.ओ. ने भाग लिया।
कैंप के दौरान विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें जयपुर संभाग के कैडेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा। कैंप में कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसके संचालन में 1 राज इन्डेप कॉय एन.सी.सी के द्वारा नियुक्त राकेश अकेडमी के ए.एन.ओ. पंकज भौमिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पंकज भौमिया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए कैंप में बेस्ट एन.ओ. का अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय लौटने पर राकेश अकेडमी के प्रशासक महिपाल सिंह, प्रधानाचार्या मधुलता, कोऑर्डिनेटर रेखा धायल और स्कूल के समस्त स्टाफ ने पंकज भौमिया को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह ट्रेकिंग कैंप सभी कैडेट्स के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जिसमें उनके शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा मिला।