Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानट्रांसफर लिस्ट: भजनलाल सरकार ने 24 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी...

ट्रांसफर लिस्ट: भजनलाल सरकार ने 24 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

24 ट्रांसफर लिस्ट: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। देर रात 24 आईपीएस के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की नवीन तबादला सूची जारी की गई थी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, ब्यावर, जालौर, पाली सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान (एसपी) भी बदले थे।

इन जिलों के एसपी बदले 

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार  राजन दुष्यंत- भीलवाड़ा एसपी, शंकर लाल शर्मा पुलिस अधीक्षक हाऊसिंग मुख्यालय जयपुर, राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोधपुर आयुक्तालय, पूजा अवाना पुलिस अधीक्षक फलौदी, विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्याम सिंह डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक सिरोही और ज्ञानचंद यादव को पुलिस अधीक्षक जालौर लगाया गया है। राजर्षि राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं,  वंदिरा राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ लगाया गया है। ज्येष्ठा मैत्रेयी को भिवाड़ी एसपी लगाया गया है।

किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर?

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जयपुर में सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग की ADG स्मिता श्रीवास्तव को एंटी करप्शन ब्यूरो-II का पदभार सौंपा गया है। पुलिस कल्याण विभाग के ADG बिपिन कुमार पाण्डेय का तकनीकी सेवा विभाग में ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह तकनीकी सेवा विभाग के ADG भूपेन्द्र साहू को सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है।IG इन्टेलिजेंस जय नारायण को अब सिविल राइट्स ट्रांसफर किया गया। DIG अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एस.एस.बी में ट्रांसफर किया गया है।

राजन दुष्यंत होंगे भीलवाड़ा के नए एसपी

वहीं DIG अनिल कुमार-॥ को एस.एस.बी से पुलिस मुख्यालय में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्वी जोधपुर डीसीपी भुवन भूषण यादव को सीकर का SP बनाया गया है। जबकि पश्चिमि जोधपुर के डीसीपी राजन दुष्यन्त को भीलवाड़ा का SP बनाया गया है। इसी तरह जयपुर में सीआईडी क्राइम ब्रांच के SP शंकर दत्त शर्मा को जयपुर में ही हाऊसिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीकर के वर्तमान SP राम मूर्ति जोशी को अजमेर में जीआरपी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। भीलवाड़ा के वर्तमान SP आलोक श्रीवास्तव को पूर्वी जोधपुर का DCP बनाया गया है। जीआरपी अजमेर की वर्तमान SP पूजा अवाना को फलौदी का SP बनाया गया है।

स्त्रोत – Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!