नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक क्षण दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी और कहा कि इस जीत से 140 करोड़ देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर एक बधाई संदेश जारी किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने स्टाइल के साथ टी20 की ट्रॉफी घर लेकर आई है। हम सभी को भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था और इसने पूरे देश को गर्वित किया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। 140 करोड़ देशवासी आपके इस प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आपने खेल के मैदान में वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन आपने देश के हर गली-मोहल्ले का दिल भी जीता है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “यह टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद किया जाएगा। इतने सारे देश और इतनी सारी टीमें, पर टीम इंडिया इस बार एक भी मैच नहीं हारी, यह छोटी बात नहीं है। यह जीत केवल आपके हौसले की बुलंदी नहीं है, बल्कि पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने क्रिकेट जगत के महारथियों के बॉल को खेला और शानदार विजय प्राप्त की। एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके हौसलों को बुलंद किया और इस पूरे टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी की इस बधाई के बाद सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया है। देशभर के लोग टीम इंडिया की इस जीत पर गर्व महसूस कर रहे हैं और विभिन्न माध्यमों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।