(मंड्रेला) अगस्त माह में परिवादी संदीप चावला ने पुलिस थाना झुन्झुनू में रिपोर्ट दी कि कार्यालय के अधीनस्थ क्षेत्र के ग्राम बुडानियां में घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु स्थापित निगम के 5 KVA सिंगल फेस ट्रांसफार्मर को 3 अगस्त की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है, जिससे निगम को कुल 49893.49 रु की राजस्व हानि हुई।
जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग के 6 सदस्यों को पहले ही पकड़ लिया था। चोरों से पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया था।इसी गैंग के वांछित शेष रहे सदस्य राहुल कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी चारावास पुलिस थाना बबाई जिला नीम का थाना को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
लगातार लोकेशन बदल रहा था राहुल
शातिर राहुल चारावास करीब डेढ माह से पुलिस की पकड़ से दूर था तथा गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। फरारी के दौरान आरोपी जोधपुर, जयपुर, सीकर, झुन्झुनू में रहा। इस दौरान पुलिस द्वारा उसका लगातार पीछा किया जा रहा था। मंड्रेला थाना के अंकित कुमार को मुल्जिम के छुपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफतार कर लिया गया। उक्त मुक़दमे मे अब सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, एएसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, अंकित कुमार तथा हरेन्द्र शामिल रहे।