झुंझुनूं, 24 जुलाई 2024: झुंझुनूं के नयासर गांव में 29 जून को हुई 53 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 2 महिलाओं सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी में एक नाबालिग भी शामिल था जिसे पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है।
चोरी का पूरा मामला:
29 जून को, सुनिता कस्वा ने झुंझुनूं सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि जमीन बेचने से मिले 60 लाख रुपये उन्होंने घर के एक कमरे में संदुक में रखे थे। 28 जून की रात को जब वे घर में नहीं थे, चोरों ने ताला तोड़कर संदुक से 60 लाख रुपये चुरा लिए।
पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी राजर्षि वर्मा के निर्देश पर झुंझुनूं सदर थाना, साईबर सैल और डीएसटी की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के चुड़ी चतरपुरा गांव में छापा मारा और वहां से अमित कुमार, अमान उर्फ रोकी उर्फ बहादुर, कृष्ण कुमार, आदित्य उर्फ भांजा, रिन्कू उर्फ विक्की और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में शामिल दो महिलाओं और एक नाबालिग के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने रेखा और मनीषा को भी गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को निरुद्ध कर लिया।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 25.21 लाख रुपये, 30 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार भी बरामद की है।
पूर्व में दर्ज मामले:
गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। अमित कुमार पर 2, अमान उर्फ रोकी पर 1, कृष्ण कुमार पर 3, आदित्य उर्फ भांजा पर 1 और मनीषा पर 2 मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना:
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है।