Saturday, December 14, 2024
Homeझुन्झुनूझुंझुनू में 40 साल पुराने जमीन विवाद में फंसे युवक ने सूदखोरों...

झुंझुनू में 40 साल पुराने जमीन विवाद में फंसे युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

झुंझुनूं, 14 दिसंबर 2024: झुंझुनू शहर में एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर सुसाइड करने की धमकी दी। करीब एक घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस और किसान नेताओं के समझाने पर युवक टॉवर से नीचे उतरा।

क्या है पूरा मामला?

शहर के वार्ड नंबर 22 निवासी रोहिताश कुमार ने बताया कि उनका 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है। झुंझुनू निवासी राजीव मांजू, गिरधार मांजू और राकेश मांजू से 8 साल पहले लिए गए 4 लाख रुपए के बदले में उसने खाली चेक दिए थे। अब तक वह 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम चुका चुका है, फिर भी सूदखोर उसके खाली चेक लौटाने को तैयार नहीं हैं। मनमर्जी से चेक में राशि भरकर बैंक में लगा रहे हैं और उसे टॉर्चर कर रहे हैं।

तंग आकर उठाया कदम

रोहिताश ने कहा कि कर्ज उतारते-उतारते वह इतना तंग आ गया है कि उसने सुसाइड करने का फैसला किया है। उसने धमकी दी कि अगर तीन दिन में उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर जान दे देगा और अपनी बॉडी भी सूदखोरों को दे देगा।

पुलिस ने समझाया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा। एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि रोहिताश के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए उसे कोतवाली बुलाया गया था, लेकिन वह टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस युवक की समस्या को लेकर जांच कर रही है।

किसान नेता ने भी दिया आश्वासन

किसान नेता राजेंद्र फौजी ने भी रोहिताश को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!