झुंझुनू, 10 अगस्त 2024: झुंझुनू में 20 से 26 नवंबर तक होने वाली रीजनल मिनी जंबूरी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन में देश के 13 राज्यों के लगभग 2500 स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मंगलवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।
मिनी भारत का नक्शा होगा साकार
इस जंबूरी में मिनी भारत का नक्शा साकार होगा। विभिन्न राज्यों के स्काउट्स और गाइड्स अपनी संस्कृति, कला और खान-पान का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कौशल विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
कलक्टर ने दीए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से झुंझुनू जिले का नाम देश भर में रोशन होगा।
अतिरिक्त जानकारी
स्थान: शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान
सहभागी राज्य: गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर एवम् नागर हवेली, दमन एंड दीव, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि
उद्देश्य: स्काउट्स और गाइड्स में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और राष्ट्रीय एकता का भाव विकसित करना
नोडल अधिकारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर
उपखंड अधिकारी झुंझुनू