झुंझुनूं: जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने लगातार दबिशें देकर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। दो दिनों की इस विशेष मुहिम में 35 स्थाई व गिरफ्तारी वॉरंटी, 08 ईनामी और हिस्ट्रीशीटर अपराधी, 25 जघन्य व सामान्य अपराधों में संलिप्त बदमाशों को पकड़ा गया। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के 14 और अन्य अधिनियम के 05 मामले दर्ज हुए तथा 60 शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए कुल 147 लोग सलाखों के पीछे भेजे गए।
पुलिस थाना चिड़ावा की टीम ने अंतर्राज्यीय बावरिया महिला चोर गैंग का भंडाफोड़ कर 05 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो संगठित होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थीं।
थाना गुढ़ागौड़जी पुलिस ने अवैध शराब और हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित 10 हजार के ईनामी विक्रम सिंह उर्फ सोनू को पकड़ा। इसी के साथ वन विभाग की टीम पर हमला कर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप छीनकर ले जाने वाले सचिन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
थाना सदर झुंझुनू में दर्ज तोड़फोड़, मारपीट, मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में वांछित 10-10 हजार के ईनामी बदमाश विकास और शाहिल उर्फ निटिया को पुलिस ने पकड़ लिया।
इसी तरह थाना सुलताना पुलिस ने पशुधन चोरी के दो मामलों में वांछित आरोपी जाहिद को गिरफ्तार कर राहत दिलाई। 14 साल से फरार स्थाई वारंटी राजेंद्र भी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
थाना नवलगढ़ पुलिस ने गांव झाझड़ में रात के समय घर का गेट और बाइक तोड़कर वारदात करने वाले बबलू निवासी बामलास और पंकज निवासी खटकड़ को पकड़कर कार्रवाई की। अवैध शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।
इस अभियान में निम्न थानों ने सबसे ज्यादा गिरफ्तारी की
थाना चिड़ावा और बुहाना की 12-12
सिंघाना एवं नवलगढ़ की 11-11
सदर और बगड़ की 10-10
इन गिरफ्तारियों के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान में इन थानों की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना, अपराधियों की सक्रियता रोकना, संदिग्धों की गहन पूछताछ, भविष्य में संभावित अपराध रोकना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
उन्होंने कहा कि झुंझुनू पुलिस आगे भी ऐसे अभियान जारी रखेगी और नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।




