Thursday, November 21, 2024
Homeझुन्झुनूझुंझुनू में जोश और जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस से पूर्व निकली...

झुंझुनू में जोश और जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस से पूर्व निकली ऐतिहासिक शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा, बच्चों नेे हाथों में शहीदों की फोटो एवं तिंरगा लेकर निकाली रैली

झुंझुनू, 14 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित जेके मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शहीद स्मारक पार्क तक शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक रैली में सीओ स्काउट महेश कालावत एवं गाईड सीओ सुभिता के नेतृत्व में हजारो की संख्या में स्काउट गाईड, स्कूली व काॅलेज के बच्चों ने भाग लिया।

102 विद्यालयों व महाविद्यालयों की रही सहभागिता

रैली में जिले के 102 विद्यालयों व महाविद्यालयों के 2100 से अधिक कब बुलबुल,स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, छात्र छात्राएं, एनएसएस केडेट्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी आदि ने भाग लिया। रैली में शामिल हुए बच्चे अपने साथ 300 से अधिक शहीदों की फोटो एवं तिरंगे लेकर चल रहे थे।

रैली रवाना होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने उपस्थित सैकड़ों स्टूडेंट्स को तिंरगा शपथ दिलाई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णिया ने जिला कलेक्टर को पौधा भेंट किया। रैली जेके मोदी स्कूल से रवाना होकर जेपी जानू स्कूल के सामने से होकर, राजकीय अस्पताल, बस स्टैंड, नगर परिषद, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।

शहीद स्मारक पर हुआ शहीद वीरांगनाओं का सम्मान

शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के समापन स्थल शहीद स्मारक पर बुधवार को 30 शहीद वीरांगनाओं को शॉल, तिरंगा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों के परिजनों का सम्मान करना गौरव की बात है।

शहीदों की फोटो रही आकर्षण का केंद्र

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट्स व गाइड्स के हाथों में जिले के वीर अमर शहीदों की फोटो थी, जिन्हें वे बड़े सम्मान के साथ अपने हाथों में थामे हुए थे और कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान स्काउट्स व गाइड्स द्वारा लगाए जा रहे भारत माता के गगनभेदी नारों से पूरा आकाश गूंज रहा था । नन्हे मुन्ने कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड्स एवं युवा रोवर्स, रेंजर्स व छात्र-छात्राएं भारत माता की जय, वंदे मातरम और अमर शहीदों की विजय गाथा गाते हुए रैली में शामिल हुए। उनके चेहरे पर मुस्कान थी।

रैली की खास बात यह थी कि इसमें बुहाना, सिंघाना, खेतड़ी, पिलानी, सूरजगढ़, चिड़ावा, नवलगढ़, अलसीसर, झुन्झनू, उदयपुरवाटी, मंडावा ब्लॉक के स्काउट गाइड ने भी अपने प्रभारी के साथ पूरे जोश जुनून और जज्बे के साथ भाग लिया। प्रत्येक कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, छात्र-छात्रा के हाथ में तिरंगा था जो इनके जोश और जुनून को दुगुना कर रहा था।

बालिकाओं ने जिला कलक्टर के साथ ली सेल्फी

कार्यक्रम स्थल पर पहुंची विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ सेल्फी लेने का जबर्दस्त क्रेज दिखाई दिया। जिला कलक्टर ने भी बालिकाओं को निराश नहीं किया और प्रसन्नता पूर्वक उनके साथ फोटो खिंचवाई।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

रैली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया, जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा, आरएएस हवाई सिंह, उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, उप वन संरक्षक बीएल नेहरा, नगरपरिषद आयुक्त अनीता खीचड़, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका, मनोज ढाका, खेल अधिकारी राजेश ओला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय महला, थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार , एपीआरओ विकास चाहर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कृष्णिया, प्रमोद आबूसरिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़, सहायक निदेशक अशोक जांगिड़, एसीबीईओ अशोक पूनिया, अनीता यादव, सीओ गाइड सुभिता महला, प्रधानाचार्या सुनीता कृष्णिया, स्काउट जिला उपाध्यक्ष नाहर सिंह, प्रहलाद राय जांगिड़, डॉ. संगीता, डॉ. विकास मील, अजय झाझड़िया, विश्वंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा सहित विभिन्न ब्लॉकों के स्काउट गाइड प्रभारी, स्काउट सचिव एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!