झुंझुनू, 16 फरवरी – झुंझुनू में चौधरी हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने फर्नीचर शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर चिड़ावा प्रधान रोहतास धांगड़, पंचायत समिति उप प्रधान विपिन नूनिया, इंदिरा गांधी यूनियन अध्यक्ष (बीकानेर) सुशील खीचड़, पूर्व सरपंच (बुधा का बास) ओमप्रकाश नेहरा, राजवीर सिंह JTO, सत्यवीर डॉक्टर, अमरसिंह नूनिया (सरपंच, नूनिया गोठड़ा), संजय (सरपंच, लाम्बा गोठड़ा), नरेंद्र तेतरवाल, अनिल कस्वा, भूनेश सैनी, कपिल जांगिड़, अजीत खीचड़, अमित खीचड़, राहुल फोगाट, कपिल मांजू, रजनीश, सुरेश बिजारणियां, दीपक बिजारणियां, विशंबर पूनिया, वर्षा सोमरा और भागीरथ खीचड़ सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
रॉबिन लांबा ने अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान चौधरी हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर की ओर से रॉबिन लांबा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह शोरूम आधुनिक फर्नीचर डिजाइनों और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा।
स्थानीय लोगों में उत्साह, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
शोरूम के उद्घाटन से झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों में हैंडमेड और आधुनिक फर्नीचर की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी। स्थानीय लोगों में भी इस नए व्यावसायिक पहल को लेकर काफी उत्साह देखा गया। आयोजकों ने बताया कि चौधरी हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर ग्राहकों को उनकी जरूरत के मुताबिक बेहतरीन कस्टमाइज्ड फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने शोरूम का अवलोकन किया और प्रबंधन की इस पहल की सराहना की।