झुंझुनू, 23 अप्रैल 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम झुंझुनू में श्रद्धांजलि सभा और केंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस हमले में जान गंवाने वालों की याद में शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए शांति और भाईचारे की अपील की।
शहीद स्मारक से आरंभ हुआ केंडल मार्च कलेक्ट्रेट सर्किल तक गया, जहां मौन धारण कर हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की मांग की।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से निमिष नेमीवाल, कमल मीणा, हेमलता, दीपक, ताराचंद, रागिनी कुमारी, महेश जसरापुर, संतोष, राकेश सैनी, सीताराम बास बुडाना, रमेश डांगी, अभिषेक, उर्विका और सुनील आलडिया मौजूद रहे।
सभी लोगों ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और ऐसे हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की।