अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से झुंझुनू पुलिस ने जिले में विशेष अभियान शुरू किया है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स, हिस्ट्री शीटर, हार्डकोर, ईनामी अपराधी तथा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, भू माफिया, शराब माफिया व सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध 3 दिवसीय अभियान चलाया गया है।
–
अभियान के पहले दिन आज जिले भर में झुंझुनू पुलिस की 44 टीमों के 147 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपराधियों के 143 ठिकानों पर दबिश देकर 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के पहले दिन आज चिड़ावा में थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया के नेतृत्व में 3, सूरजगढ़ में थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में 7, बुहाना में थानाधिकारी चौथमल के नेतृत्व में 7, सिंघाना में थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में 5, झुंझुनू में सदर थाना इंचार्ज एएसआई आशुतोष के नेतृत्व में 9, गुढ़ा में थानाधिकारी हरिनारायण के नेतृत्व में 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तारियां 151 सीआरपीसी के तहत की गई हैं।