झुंझुनू जिले की राष्ट्रीय स्तर की एथलीट तनुश्री अब साउथ अफ्रीका में विदेशी कोच से ट्रेनिंग हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा को निखारेंगी। तनुश्री धनखड़ को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा ट्रेनिंग के लिए दक्षिणी अफ्रीका भेजा गया है।
झुंझुनू जिले की राष्ट्रीय स्तर की एथलीट तनुश्री
तनुश्री के पिता एवं प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि तनुश्री आज (17 जनवरी को) दिल्ली से अफ्रीका के लिए रवाना हुई है जहां उसकी ट्रेनिंग प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी में होगी। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 3 सप्ताह के इस एडवांस लेवल ट्रेनिंग कैंप में 21 एथलीट व 5 प्रशिक्षकों को भेजा गया है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय का उद्देश्य है कि इन खिलाड़ियों को इन खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग के साथ विदेशी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का अवसर मिले ताकि वे अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश के लिए मेडल जीत सकें।
आपको बता दें कि तनुश्री इससे पहले 2022 और 2023 की नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर ही तनुश्री का चयन साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए हुआ है।
खेल प्रेमियों ने दी बधाई
तनुश्री के दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए चयन होने पर दादा रामजीलाल, गोकुलचन्द धनखड़, रतनवीर, महेन्द्र धनखड़ (अध्यक्ष हार्डवेयर व्यापार संघ), संदीप ओला, डाॅ. मोनदीप, डाॅ. प्रतीक, करमेश, दर्शन सिंह, सतपाल बलोदा, ओमप्रकाश धनखड़ सहित जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है और तनुश्री को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-