झुंझुनूं: देवास में आयोजित जू-जित्सु वेस्ट जोन प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 6 रजत, और 9 कांस्य पदक जीते।
कोच निकिता चौधरी के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि निकिता चौधरी ने कोच होने के साथ-साथ खुद भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और तीन पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में 8 साल के बच्चों से लेकर 50 वर्ष तक के सभी उम्र वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और मेडल जीते। प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान के खिलाड़ियों का उत्साह और मेहनत देखने लायक थी, जो उनके द्वारा जीते गए पदकों में साफ झलकता है।