Sunday, April 13, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनू: "अंबेडकर-फुले जयंती और राकेश बेसरवाल की पुण्यतिथि पर 104 यूनिट रक्तदान,...

झुंझुनू: “अंबेडकर-फुले जयंती और राकेश बेसरवाल की पुण्यतिथि पर 104 यूनिट रक्तदान, युवाओं ने दिखाया सेवा भाव”

झुंझुनू, 11 अप्रैल 2025: झुंझुनू में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा और सामाजिक कार्यकर्ता अजय वर्मा नुआ के संयोजन में आयोजित एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर ने समाज में मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ की गई। इस दौरान युवा समाजसेवी और रक्तवीर स्व. राकेश बेसरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था।

Advertisement's
Advertisement’s

रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त का संग्रहण

इस अवसर पर जीवन ज्योति रक्षा ब्लड बैंक, झुंझुनू के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पवन आलड़िया और डॉ. राजवीर बेसरवाल ने जानकारी दी कि यह शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं एवं गंभीर बीमारियों के चलते रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके। साथ ही, महापुरुषों की जयंती पर रक्तदान को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखा जाता है।

झुंझुनू: "अंबेडकर-फुले जयंती और राकेश बेसरवाल की पुण्यतिथि पर 104 यूनिट रक्तदान, युवाओं ने दिखाया सेवा भाव"

25वीं बार रक्तदान कर युवाओं को दी प्रेरणा

इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने 25वीं बार रक्तदान कर युवाओं के सामने सेवा और समर्पण की प्रेरणा प्रस्तुत की। पवन आलड़िया ने बताया कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें समाजसेवा से जोड़ना भी इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा।

Advertisement's

Advertisement’s

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित

रक्तदान शिविर में सामाजिक, प्रशासनिक और शैक्षणिक जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल रहे:

  • भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रघुवीर जोसवाल
  • माली समाज संस्थान अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री
  • डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सरोवा
  • अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी संरक्षक महावीर सोनल
  • राकेश देवठिया, महावीर बेसरवाल, प्रो. हरिराम आलड़िया, डॉ. श्याम प्रताप, डॉ. फरीद आलम
  • सेवानिवृत्त डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा
  • सरपंच मुकेश झाझड़िया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतवीर सिंह बरवड़, AEN रामप्रताप बरवड़
  • BDO श्योपाल निर्मल, संदीप सैनी, पुष्पा बेसरवाल, ग्रामसेवक रेनू
  • वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल, हितेश सैनी, सुनिल कलिया, विशाल आल्हा, योगेश कुमार टंडन
  • सुदर्शन, अशोक, नरेश सैनी, भारती बेसरवाल, ममता गर्वा, पिंकी बेसरवाल, अनिता
  • संदीप टंडन, प्रो. हितेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, संजय सैनी, नवनीत सैनी, गोपीराम सैनी
  • उपेंद्र सैनी, महेश जसरपुरा, शिवरतन चंदेलिया, इंद्राज, अमन, प्रमोद, ईरशाद देरवाला
  • नवीन शोभा का बास, सचिन किलानिया, शशिकांत, टोनी, सचिन बेसरवाल, योगेंद्र तुनवाल आदि।
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!