झुंझुनूं, 19 जनवरी 2025: रविवार शाम करीब 4 बजे झुंझुनूं के मलसीसर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा रामपुरा गांव के पास शाम करीब 4 बजे हुआ जब दो बोलेरो गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं।
हादसे में मरने वालों में जमनादत्त (74), उनकी पत्नी रत्नी (70) और ड्राइवर रणवीर सिंह (42) शामिल हैं। ये सभी एक ही बोलेरो में सवार थे।

हादसे में संतोष (72), अमित (30), तन्मय (25) और विक्की (35) घायल हुए हैं। संतोष को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण ढलान पर एक बोलेरो का अनियंत्रित हो जाना था। यह गाड़ी दूसरी बोलेरो से टकरा गई जिसके परिणामस्वरूप दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।