झुंझुनूं, 5 दिसंबर 2024: जिले के लिटिल फ्लॉवर स्कूल के पास रहने वाले डॉक्टर मनीष कुमार सैनी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।
डॉ.मनीष कुमार सैनी ने अपने पत्र में बताया कि उन्होंने सरकार की योजना के तहत अपने घर पर 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया है। इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा उनके घर का कनेक्शन बिल 30 से 35 हजार रुपए मासिक भेजा जा रहा है। पिछले चार महीनों से लगातार शिकायत करने के बाद भी विभाग के कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
उनका आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी न केवल उनकी शिकायत को अनसुना कर रहे हैं, बल्कि उन्हें धमकियां भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग के कर्मचारी यह कहते हैं कि “यह सरकार हमारी है और हम तुम्हारा कनेक्शन कटवा देंगे।”
डॉ. सैनी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। उन्होंने लिखा, “मैं इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो मुझे इच्छा मृत्यु दी जाए। मेरी मौत के लिए राजस्थान सरकार, ऊर्जा मंत्री और झुंझुनूं के बिजली विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
डॉ. सैनी ने प्रशासन से भ्रष्टाचार में लिप्त बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।