झुंझुनूं: झुंझुनूं पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार और 62 हजार 380 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश झुंझुनूं में तीन लोगों की हत्या और जोधपुर में लूट की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान योगेश उर्फ योगी, संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक, सुमेर सिंह उर्फ शेरा और अजय सैनी के रूप में हुई है। इन सभी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि पुलिस को इन बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएसटी और सूरजगढ़ थाना पुलिस की टीम ने मिलकर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर में लूट की थी योजना
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जोधपुर में लूट की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने जोधपुर में कई दिनों तक रैकी भी की थी। वहीं, झुंझुनूं के तीन लोगों की हत्या भी इनकी योजना का हिस्सा थी।
झगड़े की रंजिश में रची हत्या की योजना
पुलिस के अनुसार, तीनों में से एक व्यक्ति जेल में बंद है। उसे जेल से निकलने के बाद मारने की योजना थी। वहीं, दो अन्य लोगों से इनकी पुरानी रंजिश थी। इन दोनों को भी ठिकाने लगाने का प्लान था।
आदतन अपराधी हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 44 मामले दर्ज हैं।