झुंझुनू, 8 दिसंबर 2024: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं।
दौरे का कार्यक्रम
सुबह 9:00 बजे: राज्यपाल रानी शक्ति मंदिर पहुंचेंगे।
दोपहर 12:45 बजे: वे झुंझुनूं शहर में मंजू लता मील के निवास स्थान पर जाएंगे।
दोपहर 1:30 बजे: सर्किट हाउस में लंच करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे: जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
शाम 4:30 बजे: झुंझुनू से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
जिला प्रशासन की तैयारियां
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने रविवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य और एएसपी देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
राज्यपाल की बैठक
राज्यपाल जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में जिले की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा होने की संभावना है।