झुंझुनूं, 21 अक्टूबर 2024: झुंझुनूं में जिला फुटबॉल संघ द्वारा की गई टीम चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर खिलाड़ियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का आरोप है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
क्या है मामला?
अनिल घूमरिया सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि 13-14 अक्टूबर को हुई जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम चयन में उनका नाम शामिल नहीं किया गया।
खिलाड़ियों का आरोप है कि जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार करके होनहार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है और बदले में कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया है।
खिलाड़ियों की मांग
खिलाड़ियों ने जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे जयपुर में फुटबॉल संघ के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
विडियो देखें:
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
खिलाड़ियों ने प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को रखा है।