झुंझुनूं: जिला मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। वारिसपुरा रोड स्थित संतोष नगर इलाके में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसकर मारपीट की घटना हुई है। विवाद गाड़ी की पार्किंग को लेकर हुआ, जिसमें महिला के कपड़े फाड़ने और मारपीट करने की वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई। इस प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पार्किंग विवाद बना मारपीट का कारण
घटना झुंझुनूं के वारिसपुरा रोड स्थित संतोष नगर की है। नरेश लाटा अपने डिपार्टमेंटल स्टोर का संचालन करते हैं। बताया गया कि स्टोर के सामने एक गाड़ी आकर रुकी, जिस पर नरेश ने गाड़ी आगे करने को कहा। इसी बात पर पड़ोसी धनराज से बहस शुरू हो गई। कुछ देर बाद धनराज, उसकी पत्नी और दो-तीन अन्य लोग वहां पहुंचे और सीधे स्टोर में घुसकर नरेश लाटा व उनके परिवार के साथ मारपीट करने लगे।
आरोप है कि मारपीट के दौरान नरेश की पत्नी के कपड़े फाड़ दिए गए और परिवार को धमकाया गया। घटना का पूरा वीडियो स्टोर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
CCTV फुटेज में कैद हुई महिला के साथ अभद्रता
CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग स्टोर के अंदर आते हैं और महिला के साथ हाथापाई करते हैं। इस दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है। नरेश लाटा ने बताया कि हम दुकान पर थे, तभी पड़ोसी परिवार आकर हमला कर बैठा। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने गहने तोड़कर ले जाने और जान से मारने की धमकी भी दी।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई FIR
मारपीट के बाद दोनों पक्ष झुंझुनूं कोतवाली पहुंचे। नरेश लाटा ने धनराज, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसकर हमला करने, पत्नी के कपड़े फाड़ने, गहने तोड़ने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया।
वहीं, धनराज के पक्ष ने भी पलटवार करते हुए नरेश लाटा, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने के आरोपों में FIR दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
नरेश लाटा का बयान
नरेश लाटा ने मीडिया को बताया, “मैंने सिर्फ इतना कहा था कि गाड़ी दुकान के आगे न लगाएं, मगर पड़ोसी ने आकर हमला कर दिया। उन्होंने मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की और हमें धमकाया। हमने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।”
CCTV वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट
घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की पुष्टि की जा रही है।





