झुंझुनू, 1 अगस्त: हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण झुंझुनू जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस समस्या का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को हंसासरी, धनुरी और मलसीसर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
हंसासरी और मलसीसर में स्थिति:
हंसासरी में जलभराव की समस्या को देखते हुए जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मड पंप लगाकर पानी की जल्द निकासी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए शीघ्र कार्रवाई करें।
मलसीसर के वार्ड संख्या 19 और 20 में भी जलभराव की समस्या गंभीर है। जिला कलक्टर ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न आए।
झुंझुनू शहर में स्थिति:
जिला कलक्टर ने झुंझुनू शहर में भी बारिश के बाद की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शहर की अफसाना जोहड़, चरू रोड़, रोड नंबर 1 और रोड नंबर 3 सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाएं।
अन्य उपस्थित अधिकारी:
जिला कलक्टर के दौरे के दौरान मलसीसर उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश और झुंझुनू उपखंड अधिकारी सुमन सोनल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।