चिड़ावा: झुंझुनूं जिले में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चिड़ावा शहर में शनिवार देर रात करीब 2 बजे गूगोजी की ढाणी क्षेत्र में मदरलैंड स्कूल के सामने भारी मशीनरी और सैकड़ों लोगों के साथ सुनियोजित हमला किया गया। जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से एक मकान को आधे घंटे में जमींदोज कर दिया गया।
गहरी नींद में सो रहे दंपती पर अचानक हमला
गूगोजी की ढाणी में स्थित मकान में मूलचंद सैनी अपनी पत्नी मोहिनी देवी के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। पीड़ित परिवार के अनुसार अचानक घर के बाहर चार से पांच जेसीबी, तीन से चार ट्रैक्टर, कैंपर और करीब 100 से 150 लोग एक साथ पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के हमला शुरू कर दिया। परिवार को संभलने का मौका भी नहीं मिला और भारी मशीनों से मकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।
आधे घंटे में चार कमरे और बाथरूम किए ध्वस्त
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने जेसीबी की मदद से मकान के चार कमरे और बाथरूम को महज आधे घंटे में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मकान के बाहर लगी फेंसिंग को उखाड़ दिया गया और उसकी जगह तुरंत सीमेंट के पिलर लगा दिए गए। पास के खेत में रह रहे रिश्तेदार जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर अपना काम पूरा कर चुके थे।
हथियारों के दम पर दंपती को किया अलग
पीड़ित मूलचंद सैनी ने बताया कि हमलावरों के पास बंदूकें, लोहे की रॉड और अन्य घातक हथियार थे। हथियारों के दम पर उन्हें और उनकी पत्नी मोहिनी देवी को एक तरफ कर दिया गया, जिससे वे किसी भी तरह का विरोध नहीं कर सके। घटना के दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
जेवरात सहित घर का सामना भी साथ ले गए
मोहनी देवी ने बताया कि हमलावर घर की पेटियों सहित उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात, बेड, अलमारी, लाखों रुपए की नगदी यहां तक कि मंदिर भी वाहनों में डालकर अपने साथ ले गए।
पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावर हो चुके थे फरार
घटना की सूचना पुलिस को फोन द्वारा दी गई। मौके पर एएसआई धर्मपाल पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकांश हमलावर फरार हो चुके थे। भागते समय दो हमलावरों को, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था, परिवार और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और एक ट्रैक्टर के साथ थाने ले जाया गया। सुबह सीआई आशाराम गुर्जर ने भी घटना स्थल का मुआयना किया व पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई।
बाहरी राज्यों के लोगों के शामिल होने का दावा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों में से अधिकांश लोग हरियाणा और पंजाब के बताए जा रहे हैं। इस बात ने झुंझुनूं जिले में बाहरी तत्वों की सक्रियता और चिड़ावा में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता और गहरा दी है।
जमीन विवाद में ठेकेदार का नाम आया सामने
पीड़ित मूलचंद सैनी ने इस पूरे हमले के पीछे ठेकेदार मोहन स्वामी का हाथ होने का आरोप लगाया है। मूलचंद सैनी के अनुसार, किसी दूसरी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते यह सुनियोजित हमला कराया गया। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच में जुटी हुई है।
झुंझुनूं में लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल
इस घटना ने झुंझुनूं जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। दो दिन पहले नवलगढ़ क्षेत्र में जमीन विवाद में गैंगवॉर हुई थी जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की मौत हुई थी और अब आधी रात को भारी संख्या में लोगों का रात के समय जेसीबी और ट्रैक्टरों के साथ हमला करना प्रशासनिक ढिलाई और पुलिस गश्त की पोल खोलता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





