झुंझुनूं, 17 दिसम्बर 2024: शहर के मंडावा मोड़ पर बीती रात अज्ञात चोरों ने फाइनेंस ऑफिस समेत तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। घटना का पता सुबह दुकानदारों के पहुंचने पर चला, जब उन्होंने ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ पाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
तीन दुकानों के ताले तोड़े, नगदी व सामान गायब
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। शुरुआती जांच में सामने आया कि स्पोर्ट्स की दुकान, जूस की दुकान और सरस डेयरी में चोरों ने ताले तोड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ किया। वहीं, पास में स्थित एक फाइनेंस ऑफिस का ताला भी टूटा हुआ मिला, लेकिन प्राथमिक जांच में वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ।
स्पोर्ट्स की दुकान से 90 हजार की नगदी चोरी
स्पोर्ट्स दुकान के मालिक ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताले और शीशे टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी 90 हजार रुपये की नगदी और अन्य सामान गायब था। चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है।
फाइनेंस ऑफिस में तोड़फोड़, लेकिन चोरी की पुष्टि नहीं
वहीं फाइनेंस ऑफिस के कर्मचारी ने बताया कि ब्रांच के रेलिंग गेट का ताला टूटा हुआ मिला, लेकिन अंदर कोई छेड़छाड़ नजर नहीं आई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ऑफिस में चोरी हुई या नहीं।
जूस और दूध डेयरी से भी नगदी गायब
जूस और सरस डेयरी के दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों से भी नगदी और अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए। दोनों दुकानों के ताले टूटे हुए पाए गए, और सामान बिखरा हुआ मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। थानाधिकारी पवन चौबे ने कहा कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से भी सतर्क रहने और दुकानों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की अपील की।