झुंझुनूं, 31 मई: आज दोपहर झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के दोरादास गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती बाइक पर रखा गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक 20 फीट दूर जाकर गिरा, जिसके जबड़े में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान अखिलेश (26 वर्ष) पुत्र नरेश, निवासी चूरू बाईपास, झुंझुनूं और नरेश (58 वर्ष) पुत्र शीशराम, निवासी वार्ड नंबर-12, किसान कॉलोनी, झुंझुनूं के रूप में हुई है।
हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक गांवों में जाकर एसी-फ्रिज ठीक करते थे। आज भी वे दोरादास गांव में एक फ्रिज ठीक करने गए थे। फ्रिज में गैस डालने के बाद जैसे ही वे बाइक से रवाना हुए, कुछ ही दूरी पर फ्रीज में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
विस्फोट का असर
विस्फोट इतना तेज था कि बाइक पर पीछे बैठा नरेश 20 फीट दूर जाकर गिर गया, जिसके जबड़े में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अखिलेश बाइक के नीचे दब गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अखिलेश ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।