झुंझुनूं: अपराध की रोकथाम और आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर झुंझुनूं पुलिस ने जिले में विभिन्न अभियान चलाए। इन अभियानों में पुलिस ने आज 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया और शराब बनाने में काम आने वाली 800 लीटर लाहण/वाश नष्ट की।
पुलिस थाना सिंघाना
जे.एम गैंग के अपराधी हिस्ट्रीशीटर योगेश ऊर्फ योगी को हथियार बेचने के आरोपी अतुल निवासी खैर जिला अलीगढ़, उतरप्रदेश को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस थाना मलसीसर व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 कच्ची भटि्टयां व 800 लीटर लाहण/वाश नष्ट किया गया व शांतिभंग में 4 गैरसायल किये गये गिरफ्तार।
पुलिस थाना सुलताना द्वारा 8 वर्षो से फरार स्थाई वारण्टी भीमसिंह निवासी केहरपुरा कलां को किया गया गिरफ्तार।
झुन्झुनू व सीकर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 साल से फरार चल रहे 2000 रूपये के ईनामी तथा थाना चिड़ावा का टॉप टेन अपराधी कमलेश उर्फ कल्ला निवासी नयाबास जिला नीमकाथाना गिरफ्तार।
पुलिस थाना बिसाऊ द्वारा ज्वैलर्स से लूट के प्रयास का 5000 रू. का ईनामी आरोपी अमरचन्द उर्फ भिंवा उर्फ ठेकेदार निवासी राजपुरा जिला सीकर गिरफ्तार।
महिला पुलिस थाना झुन्झुनू द्वारा वांछित गिरफ्तारी वारंटी बिजेन्द्र निवासी चैलासी को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी व निर्भया स्क्वाड द्वारा कॉलेज की लडकियों पर छींटाकशी करने व फब्बतीया कसने वाले 06 मनचले युवकों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस थाना सुरजगढ़ द्वारा 6 साल से फरार स्थाई वारण्टी अरूणा देवी उर्फ रेणु देवी निवासी रोही कासनी को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस थाना सिंघाना द्वारा 04 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अनिल कुमार निवासी जयसिंहसर व छ: साल से 299 सीआरपीसी मे वांछित आरोपी कृष्ण कुमार निवासी बोपिया जिला नीमकाथाना को किया गिरफ्तार।
अभियान के दौरान पुलिस ने:
विभिन्न थानों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ की
शराब बनाने में काम आने वाली वाश नष्ट की
शांतिभंग करने वालों को गिरफ्तार किया
कॉलेज छात्राओं की सुरक्षा के लिए मनचलों को गिरफ्तार किया
एसपी झुन्झुनू राजर्षि राज IPS ने बताया कि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।