झुंझुनूं, 1 नवंबर 2024: सदर थाना क्षेत्र के सिरियासर कलां गांव के पास गुरुवार शाम को श्रीगंगानगर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने झुंझुनूं रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद झुंझुनूं रेलवे पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि गुरुवार शाम को सिरियासर कलां गांव के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रेन की चपेट में आने से मृतक के दोनों पैर कट गए थे। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है। अनुमान है कि मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है। शव को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
घटना का कारण अज्ञात, आत्महत्या की भी संभावना
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा पटरी पार करते समय हुआ या मृतक ने जानबूझकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन के आने से पहले मृतक को पटरियों के पास घूमते हुए देखा गया था। यह स्थिति पुलिस के लिए उलझन भरी बनी हुई है, और जांच जारी है कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या का मामला। पुलिस आस-पास के ग्रामीणों से भी जानकारी जुटा रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।