झुंझुनूं: जिले के झुंझुनूं-चिड़ावा मार्ग पर मंगलवार को बीड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में देरवाला निवासी मौसम पुत्र बजरंग लाल नट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। घायलों की पहचान बिल्लू, ओमप्रकाश और सचिन के रूप में हुई है, जिनका उपचार आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण पिकअप का टायर फटना सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टायर फटने के साथ ही वाहन तेज आवाज के साथ असंतुलित होकर पलट गया, जिससे अंदर बैठे चारों व्यक्ति चपेट में आ गए।
हादसे की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर चिंता जताई और झुंझुनूं-चिड़ावा मार्ग की हालत सुधारने व भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप को थाने में खड़ा कराया गया है।