झुंझुनूं: जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए सनसनीखेज गैंगवार हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने श्रवण भादवासी गैंग के लिए रैकी कर रहे आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात थाना गोठड़ा क्षेत्र के कैमरी की ढाणी, खिरोड़ में हुई थी, जिसने पूरे शेखावाटी क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।
जमीन विवाद से शुरू हुई खूनी गैंगवार
पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम भादवासी, जिला सीकर स्थित जमीन को लेकर रविन्द्र कटेवा और श्रवण भादवासी गैंग के बीच लंबे समय से विवाद और रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते श्रवण भादवासी गैंग ने 50 लाख रुपये की सुपारी देकर रविन्द्र कटेवा की हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी, पिंटु भिचरी, राजू अठवास और नन्दूसिंह उर्फ नन्दू फौजी को भेजा गया।
सुनिल सुण्डा की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
12 दिसंबर 2025 की सुबह कैमरी की ढाणी में रविन्द्र कटेवा के घर के बाहर सफेद स्विफ्ट डिजायर से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुनिल सुण्डा के सिर में गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे पहले सीएचसी खिरोड़ और फिर एसके अस्पताल सीकर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर, दो दबोचे गए
घटना के बाद रविन्द्र कटेवा और उसके साथियों ने बदमाशों का पीछा किया। तुर्काणी जोहड़ी, खिरोड़ के खेतों में हुई जवाबी फायरिंग में कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की मौत हो गई, जबकि पिंटु भिचरी और राजू अठवास को मौके पर पकड़ लिया गया। नन्दूसिंह मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में सीकर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।
रैकी करने वाला अहम कड़ी, आसिफ खान गिरफ्तार
जांच के दौरान सामने आया कि आसिफ खान पिछले कई दिनों से रविन्द्र कटेवा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। वह सारी जानकारी श्रवण भादवासी गैंग के पिंटु भिचरी तक पहुंचा रहा था। पुलिस ने आसिफ खान को भिंचरी, थाना बलारा, जिला सीकर से गिरफ्तार किया। उसकी उम्र 36 वर्ष बताई गई है।
हथियार और गाड़ी जब्त, सख्त धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की है। मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की हत्या, फायरिंग और संगठित अपराध से जुड़ी गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
पूरी कार्रवाई जयपुर रेंज के महानिरीक्षक राघवेन्द्र सुहासा के निर्देशन और झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के सुपरविजन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और नवलगढ़ वृताधिकारी महावीर सिंह के मार्गदर्शन में कई टीमों का गठन किया गया।
गैंग की अवैध संपत्तियों पर भी शिकंजा
पुलिस अब श्रवण भादवासी गैंग और उससे जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्तियों और वाहनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





