झुंझुनूं, 12 सितंबर 2024: झुंझुनूं शहर के गांधी चौक में नो एंट्री जोन में एक कार चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज रफ्तार में कार चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना में कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार महिला सड़क पर गिर गई। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मी पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की।
पुलिसकर्मी ने दिखाई सूझबूझ, कार चालक फरार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए हेड कॉन्स्टेबल नेमीचंद ने बताया कि वे दोपहर के समय गांधी चौक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। अचानक एक कार नो एंट्री जोन में प्रवेश कर गई। उन्होंने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला सड़क पर गिर गई और चालक ने मौके से भागने की कोशिश की।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया, “कार चालक ने मेरे ऊपर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन मैं पीछे हटकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इसके बाद चालक तेजी से कार भगाते हुए मौके से फरार हो गया।”
भीड़ ने की आरोपी को रोकने की कोशिश
घटना के दौरान क्षेत्र में काफी भीड़ थी, जिसके कारण कार चालक को रोकने की कोशिश की गई। तेज रफ्तार के चलते कार से कंकर उछलकर लोगों पर लगने लगे, लेकिन भीड़ के कारण कुछ देर के लिए कार धीमी पड़ गई। इसके बावजूद चालक ने फिर से कार दौड़ाई और भागने में कामयाब रहा।
विडियो देखें:
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
फिलहाल पुलिस आरोपी चालक और वाहन की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।