झुंझुनूं, 10 नवम्बर 2024: झुंझुनूं जिले के अंबेडकरनगर के वार्ड एक में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें 3 नवंबर की रात अज्ञात चोर ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब 80 लाख की ज्वेलरी, 2.50 लाख रुपए नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार जब अपने दूसरे घर से वापस लौटा, तो उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली पुलिस की तत्परता और मेहनत से यह मामला एक सप्ताह में ही सुलझ गया, और आरोपी को चिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 3 नवंबर की रात अंबेडकरनगर निवासी भागीरथमल कुमावत अपने परिवार के साथ अन्य घर गए थे। लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने झुंझुनूं कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि चोरी के दौरान चोर उनके घर से लगभग 80 लाख रुपए मूल्य के गहने, 2.50 लाख रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गया।
आरोपी खुद को वकील बताता है, पर आदतन चोर है
थाना इंचार्ज पवन चौबे ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र प्रसाद खुद को हाईकोर्ट का वकील बताता है, लेकिन उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही कई जिलों में दर्ज है। आरोपी आदतन चोर है और पुलिस रिकॉर्ड में उसकी पहचान एक सफेद स्विफ्ट कार के मालिक के रूप में थी, जिसका उसने इस चोरी में भी उपयोग किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी में झुंझुनूं कोतवाली के कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने दिन-रात मेहनत की और लगातार एक सप्ताह तक आरोपी का पीछा करते रहे।
पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, आरोपी का पता लगाया
चोरी की इस घटना के बाद झुंझुनूं पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। कोतवाली थाना इंचार्ज पवन चौबे के नेतृत्व में टीम ने आसपास के क्षेत्रों के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार पर संदेह गहराया, जिससे चोर की गतिविधियों का सुराग मिला। पुलिस ने संदिग्ध कार की जानकारी के आधार पर चिड़ावा में दबिश दी, जहां से आरोपी राजेंद्र प्रसाद (42) पुत्र रामस्वरूप निवासी खेतड़ी, झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की सफेद स्विफ्ट कार भी बरामद की है, जो उसकी पहचान में सहायक रही।






