चिड़ावा, 15 अप्रैल 2025: झांझोत में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के मामले में आज सर्व समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई, जिसके बाद चिड़ावा थाने का घेराव किया गया। नया बस स्टैंड से कबूतर खाना, पुरानी तहसील रोड़ और विवेकानंद चौक होते हुए पुलिस थाने पहुंची आक्रोश रैली में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी/कार्यकर्ता व झांझोत के ग्रामवासी भी शामिल हुए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग थाने के सामने ही धरना देकर बैठ गए। पुलिस के उच्च अधिकारियों को धरना स्थल पर बुला कर वार्ता की मांग की जा रही है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर चिड़ावा, मंड्रेला, सुलताना व सूरजगढ़ थाने का जाब्ता तैनात किया गया है।

विश्व हिन्दू परिषद जिला महामंत्री सुनील सिद्धड़ ने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आमजन में पुलिस के प्रति भी अविश्वास बढ़ रहा है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों से मिल कर बार-बार कार्रवाई की मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई आज दिन तक नहीं हुई है।
सरपंच प्रतिनिधि जंगशेर अली ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने गांव के माहौल को खराब करने का काम किया है, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जंगशेर अली ने बताया कि इस प्रकरण के बाद गांव के प्रमुख लोगों की एक समिति का गठन किया गया है और कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आन्दोलन की रणनीति समिति के सदस्यों द्वारा बनाई जा रही है।
धरने पर मौजूद सर्व समाज के प्रतिनिधियों का कहना था कि देवी-देवताओं के अपमान पर हिन्दू समाज मूक दर्शक बन कर नहीं रह सकता, पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी ही होगी। वक्ताओं ने पुलिस पर मामले को जानबूझ कर अनावश्यक लम्बा खींचने और लीपापोती का आरोप भी लगाया। लोगों का कहना है कि चिड़ावा पुलिस की अब तक की कार्रवाई संतोषप्रद नहीं है, लिहाजा पुलिस के उच्च अधिकारियों को वार्ता के लिए धरनास्थल पर आना होगा।

Advertisement’s
पुलिस थाने के सामने धरने पर श्योपाल पायल, प्रदीप पायल, रवि पायल, कप्तान अमर सिंह, राम निवास, श्रीचंद, सुभाष, मुस्तफा, विश्व दीपक, सुभाष धायल, रामचंद्र मेघवाल, पुजारी प्यारेलाल स्वामी, रमेश स्वामी, कृष्ण स्वामी, रमेश कुमावत, हरकेश, कपिल, दलीप, पुनीत बड़गूजर, गौरव शर्मा, यमन वर्मा, आशीष डांगी, संदीप राव, अशोक शर्मा सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में झांझोत के ग्रामवासी भी मौजूद हैं।