झांझोत में धार्मिक अपशब्दों से भड़का आक्रोश, महेश बसावतिया ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

झांझोत में धार्मिक अपशब्दों से भड़का आक्रोश, महेश बसावतिया ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

पुजारी सेवक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्रशासन पर दबाव बढ़ा

झुंझुनूं, 24 मार्च 2025: झांझोत गांव में औषधालय से विधिदादा मंदिर तक दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर लिखे गए अपशब्दों ने सनातन धर्म के अनुयायियों में आक्रोश फैला दिया है। मामले को लेकर पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिला संयोजक महेश बसावतिया ने बयान जारी कर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement's
Advertisement’s

धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश

महेश बसावतिया ने कहा कि यह घटना शेखावाटी की धार्मिक फिजा को बिगाड़ने की साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे असामाजिक तत्व समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रशासन को अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

महासंघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि *यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो *पुजारी सेवक महासंघ जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। बसावतिया ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति इस प्रकार की घृणास्पद हरकतें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Advertisement's
Advertisement’s

जांच में जुटा प्रशासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

सख्त कार्रवाई की मांग

महेश बसावतिया ने जिला कलेक्टर से दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक सौहार्द और शांति बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, और इस मामले में निष्पक्ष जांच और कठोर कदम उठाना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here