झांझोत में दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपशब्द लिखने का मामला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया

झांझोत में दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपशब्द लिखने का मामला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया

चिड़ावा, 2 अप्रैल 2025: चिड़ावा थाना क्षेत्र के गांव झांझोत में दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपशब्द लिखने के प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

आपको बता दें कि 24 मार्च को झांझोत गांव के बिस्सा दादा मन्दिर के पुजारी प्यारेलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, कि झांझोत मे झांझोत से खुड़ोत जाने वाले रास्ते पर औषधालय से लेकर मंदिर बिस्सा दादा तक रात्री के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दीवारों पर भगवान के नाम पर अपशब्द लिख दिए साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु हिन्दू धर्म के प्रति भी आपत्तिजनक शब्द लिख दिए।

पुजारी प्यारेलाल की रिपोर्ट पर जांच जारी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया है। लेकिन घटना के 10 दिन बाद भी मुल्जिमों का पता नहीं चल पाया है।

Advertisement's
Advertisement’s

घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की होने तथा गम्भीर मामला होने पर पुलिस द्वारा मुल्जिमान के खिलाफ आज 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है। दोषियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here