चिड़ावा: झुंझुनूं रोड स्थित एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण दिया है। कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित जेट-2025 परीक्षा के परिणामों में यहां के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया है। संस्थान के छात्र आशीष शर्मा ने 12वीं की पढ़ाई के साथ ही जेट परीक्षा में ऑल राजस्थान स्तर पर पांचवीं रैंक प्राप्त कर माता-पिता, शिक्षकों और संस्थान का नाम रोशन किया।
संस्थान के नवीन ने ऑल राजस्थान 35वीं रैंक प्राप्त की, साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झुंझुनूं जिले में टॉप किया था। कशीश कुमावत ने 328वीं रैंक के साथ श्रेणी स्तर पर 96वीं रैंक प्राप्त की। मनेन्द्र कुमार ने 1449वीं तथा आदित्य ने 2273वीं रैंक हासिल कर संस्थान की सफलता को और मजबूती दी। ये सभी छात्र कक्षा 12वीं के साथ ही जेट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन में कृषि संकाय के छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं के साथ ही जेट और आईसीएआर परीक्षाओं की विशेष तैयारी कराई जाती है। संस्थान के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, निदेशिका समित डांगी और अन्य सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निदेशिका समित डांगी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के सत्र में एम. डी. सी. एल. फाउंडेशन क्लासेज से जेईई मेन्स परीक्षा में 80 में से 54 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। वहीं जेईई एडवांस 2025 में 35 में से 11 छात्र चयनित हुए। इसके अलावा नीट-2025 में 13 विद्यार्थियों का चयन मेडिकल कॉलेजों में हुआ। बोर्ड परीक्षा परिणामों की बात करें तो 11 छात्रों ने 97 प्रतिशत से अधिक, 32 ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 121 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
संस्थान का मानना है कि उसका अनुशासित वातावरण, शैक्षणिक नवाचार और अनुभवी शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसर कर रही है। अब यह संस्थान बड़े शहरों के तनावपूर्ण माहौल से दूर रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का विश्वसनीय विकल्प बनता जा रहा है।
इस उपलब्धि के अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।