सांसद नरेंद्र कुमार ने दिलवाई भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने की शपथ
शिविर में आमजन को मिला केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ
जिला कलक्टर डॉ. बचनेश कुमार अग्रवाल और जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी भी रहे मौजूद
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के नरहड़ गांव में आज “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का रथ पहुंचा। झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, जिला कलेक्टर डॉ. बचनेश कुमार अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता की अगुवाई में रथ का स्वागत किया गया।
सांसद खीचड़ ने केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। जिला कलेक्टर डॉ. बचनेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, बाल विकास योजना, टीबी रोकथाम योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के कार्ड भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में तहसीलदार कमलदीप पूनिया, भाजपा जिला मंत्री सुनिता स्वामी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, चिडावा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, यात्रा विधानसभा संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सिहाग, पंचायत सीमित सदस्य राजेंद्र प्रसाद नेहरा व अनिल नेहरा, पूर्व सरपंच सुभाष स्वामी व रामनिवास, महेन्द्र कुमावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।