झुंझुनूं, 11 नवम्बर 2024: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा (आईएएस) एवं जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी (आईपीएस) द्वारा चुनाव ड्यूटी मे नियोजित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिजर्व पुलिस लाईन, झुन्झुनू में बूथों एवं रिजर्व दलों मे नियोजित पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव ड्यूटी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी पुलिस अधिकारी/कार्मिकों को निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप धैर्य, गंभीरता एवं भय मुक्त होकर ड्यूटी करें। उन्होंने कर्मियों को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (आरपीएस) सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।