चिड़ावा (झुंझुनूं): नगर पालिका मंडल चिड़ावा ने आवारा नंदी और गोवंश को सड़कों से हटाकर नंदीशालाओं में रखने का अभियान शुरू किया है। यह निर्णय जिला कलक्टर झुंझुनूं के निर्देश पर लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य शहर में आवारा गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं और अव्यवस्था को रोकना है।
नगरपालिका की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 5 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक विशेष सर्वे कर सभी आवारा नंदियों को निकटतम गोशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए चिड़ावा क्षेत्र में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और चयनित नंदियों को क्रमवार गोशालाओं में भेजा जा रहा है।
पत्र में उल्लेख है कि अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम सभी आवारा नंदियों को पकड़कर श्रीकृष्ण गोशाला, गऊशाला रोड, चिड़ावा में छोड़ेगी। इसके बाद गोशाला प्रशासन को इन नंदियों की देखरेख, भोजन और पालन-पोषण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
नगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे शहर में छोड़े गए गोवंश की सूचना पालिका कार्यालय को दें, ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से नंदीशाला तक पहुंचाया जा सके।





