जियो ने बढ़ाए मोबाइल टैरिफ: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान के टैरिफ में 12.5% से 25% तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह बढ़ोतरी 3 जुलाई 2024 से लागू होगी। जियो के इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
नए टैरिफ प्लान
- ₹155 वाले 28 दिनों वाले मंथली प्लान की कीमत अब ₹189 होगी। इसमें 2GB डेटा मिलेगा।
- ₹209 वाले प्लान की कीमत ₹249 होगी। इसमें 1GB डेटा मिलेगा।
- ₹239 वाले प्लान की कीमत ₹299 होगी। इसमें 1.5GB डेटा प्रति दिन मिलेगा।
- ₹299 वाले प्लान की कीमत ₹349 होगी। इसमें 2.5GB डेटा प्रति दिन मिलेगा।
- ₹349 वाले प्लान की कीमत ₹399 होगी। इसमें 2.5GB डेटा प्रति दिन मिलेगा।
- ₹399 वाले प्लान की कीमत ₹449 होगी। इसमें 3GB डेटा मिलेगा।

2GB डेटा या उससे अधिक वाले सभी प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
आकाश अंबानी का बयान
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम एंबानी ने कहा है कि नए प्लान को लागू किया जाना 5जी और एआई में निवेश के जरिए इनोवेशन को आगे बढ़ाने और सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि जियो देश और कस्टमर्स को आगे रखते हुए भारत में निवेश को जारी रखेगा।
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी बढ़ा सकती हैं टैरिफ
जियो के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी अपनी टैरिफ योजनाओं में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इन दोनों कंपनियों ने पिछली बार दिसंबर 2021 में टैरिफ बढ़ाया था।