Wednesday, July 23, 2025
Homeझुन्झुनूजानें झुंझुनूं जिले को बजट में क्या मिला ?

जानें झुंझुनूं जिले को बजट में क्या मिला ?

झुंझुनूं, 10 जुलाई: प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट में झुंझुनूं जिले को विभिन्न सौगातें मिली हैं। बजट में इंदिरा गांधी नहर आधारित वृहद पेयजल परियोजना के तहत 7,582 करोड़ रुपए की योजना प्रस्तावित है, जिससे झुंझुनूं समेत सीकर और नीमकाथाना जिला भी लाभान्वित होंगे। जिले में 39.22 करोड़ रुपए की लागत से झुंझुनूं से रिजाणी, चुड़ैला, बिरमी, बिसाऊ तक (झुंझुनूं-मलसीसर-बिसाऊ) सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की गई है। वहीं 36 करोड़ रुपए की लागत से नवलगढ़ बाईपास वाया झाझड़ियों की ढाणी से बिरोल तक 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण करवाने की भी घोषणा की गई है।

झुंझुनूं शहर को मिलेंगे बाईपास:

झुंझुनूं शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवाने के लिए बजट में 61 करोड़ रुपए की लागत से मंडावा-झुंझुनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड (एनएच 11 से एसएच 8) तक बायपास रोड एवं 100 करोड़ रुपए की लागत से सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं-उदयपुरवाटी रोड होते हुए झुंझुनूं-चिड़ावा रोड तक बायपास बनाया जाएगा। इससे तीन नंबर रोड पर भारी वाहनों का लोड काफी कम हो जाएगा।

जिले में बनेगा रोप वे:

बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोहार्गल से बरखंडी पर्वत तक रोप वे तथा चौबीस कोसी परिक्रमा मार्ग भी विकसित किया जाएगा। वहीं आईटीआई में नवीन ट्रेड शुरू करने की घोषणा की गई है। भड़ौंदा कलां पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी बजट में की गई है। उप जिला अस्पताल चिड़ावा के लिए नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। सुल्ताना को नगर पालिका बनाने की मांग भी लंबे समय से चल रही थी, जिसे बजट में पूरा किया गया है। विधि के क्षेत्र में झुंझुनूं में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट) न्यायालय जिला मुख्यालय पर एवं चिड़ावा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने की घोषणा की गई है। नवलगढ़ के जाखल में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है।

वर्ष भर जल उपलब्ध हो सकेगा:

बजट के मुताबिक ताजेवाला हेड से राजस्थान को आवंटित जल को भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से डायवर्जन के कार्य की डीपीआर 60 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। यमुना बेसिन में रेणुका व लखवार बांध का कार्य प्रगतिरत एवं किशाऊ बांध का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होना संभावित है। इससे झुंझुनूं समेत चूरू व सीकर जिलों में वर्ष पर्यंत जल उपलब्ध हो सकेगा।

इसके अलावा जिला स्तर एवं चयनित निकायों में वाईफाई लाइब्रेरी एवं को-वर्किंग स्टेशन भी स्थापित करने की घोषणा की गई है। साथ ही डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के तहत जनसहभागिता के कार्य प्राथमिकता से करवाने की भी घोषणा की गई है। बजट घोषणा के मुताबिक ठोस कचरे के प्रबंधन, कचरा संग्रहण व परिवहन से निस्तारण के लिए आईटी तकनीक का उपयोग भी जिले के लिए लाभदायक होगा। नगर परिषद क्षेत्र में महिलाओं के लिए बायो पिंक टॉयलेट्स भी बनाने की घोषणा की गई है। पौधारोपण अभियान के तहत पौधों की सारसंभाल के लिए वन मित्र भी लगाए जाएंगे, जिन्हें भत्ता दिया जाएगा।

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के बगड में प्रशांत बुंदेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॉमर्स के 2 विषय, साइंस के 3 विषय, कला के तीन सब्जेक्ट शुरू करने के साथ 25 लाख रुपए से भवन निर्माण की घोषणा की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गत दिनों अपने दौरे के दौरान यह घोषणा की थी, जिसे बजट में शामिल किया गया है। घोषणा पर मुकेश दाधीच एवं बनवारीलाल सैनी ने आभार जताया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!