चिड़ावा: क्षेत्र में परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पूर्व निकाली जा रही परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा ने जसरापुर, लोयल और चनाना में गहरी आध्यात्मिक छाप छोड़ी। आठवें दिन यात्रा के दौरान मंदिरों में पूजन, आरती, मंगलपाठ और प्रसाद वितरण के साथ बाबा के दिव्य संदेशों का जन-जन तक प्रचार किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
जसरापुर में रात्रि विश्राम के बाद हुआ दिव्य संदेश यात्रा का शुभारंभ
जसरापुर स्थित अस्थल मंदिर में रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार सुबह परमहंस बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा की विधिवत आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात महंत विजय दास महाराज ने यात्रा को ग्राम पंचायत लोयल के लिए विदा किया। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड़, शिवकुमार सुरोलिया, डॉक्टर गिरधारी लाल पांडे, छगनलाल शर्मा, विक्रम सेडूका, राजेश जलिन्द्रा और पंडित अजय शास्त्री सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही।
लोयल में पुष्पवर्षा, आरती और मंगल पाठ से हुआ स्वागत
दिव्य संदेश यात्रा के लोयल पहुंचने पर बाबा रामदेव मंदिर के सामने पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। आरती और मंगल पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदरुप काजला, कैप्टन शेर सिंह, हरि सिंह निर्वाण, घीसाराम योगी, कमल सिंह राजपूत, कपिल काजला, बुधराम योगी, सुनील कुमार, भंवर सिंह, संजय कुमार, सुरेश काजला, संदीप टेलर, राजू शर्मा और रक्षित कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

चनाना में कुआं वाले बालाजी मंदिर पर दिव्य संदेश यात्रा का हुआ भव्य पूजन
चनाना के कुआं वाले बालाजी मंदिर पहुंचने पर मंगत राम मोदी और पूरणमल मोदी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। दिव्य संदेश यात्रा के साथ पहुंचे पंडित प्रभु शरण तिवाड़ी, रतिराम राजोरिया, सुभाष धाबाई, सियाराम शर्मा, श्याम सुंदर राणा, सागरमल, सुरेश शेखावत और सुरेंद्र डांगी का माला पहनाकर सम्मान किया गया। रथ में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती कर प्रसाद और धार्मिक साहित्य वितरित किया गया तथा सामूहिक रूप से मंगलपाठ का वाचन हुआ।
श्रद्धालुओं की व्यापक भागीदारी से वातावरण हुआ भक्तिमय
कार्यक्रम में मनीष मोदी, राजा भार्गव, राजेश शर्मा भाटीवाड़, राम सिंह, संतोष मोदी, किरण केडिया, बीना यादव, वीणा मोदी, आयुष मोदी, नरेश केडिया, सरदारा राम मुनीम, शकुंतला जोशी, पंडित बिड्डू राम शर्मा, वंदना मोदी, मुकेश केडिया, संजय केडिया और राकेश केडिया सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। बाबा के दिव्य संदेशों से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं ने सामाजिक सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
दिव्य संदेश यात्रा का उद्देश्य
परमहंस बावलिया बाबा की यह दिव्य संदेश यात्रा उनके निर्वाण दिवस से पूर्व उनके जीवन, उपदेशों और आध्यात्मिक संदेशों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का माध्यम बनी, जिससे क्षेत्र में भक्ति, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।





