Friday, November 22, 2024
Homeखेलजसप्रित बुमरा को रांची टेस्ट IND Vs ENG चौथे मैच से आराम...

जसप्रित बुमरा को रांची टेस्ट IND Vs ENG चौथे मैच से आराम दिया जाएगा नवीनतम खेल समाचार

जसप्रित बुमरा: भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस तरह भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा. लिहाजा, वह रांची टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

इस सीरीज में अंग्रेजों के लिए आफत बने हैं जसप्रीत बुमराह

वहीं, इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक इस सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 13.64 की एवरेज से 17 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. लेकिन रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार या आकाश दीप को टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मुकेश कुमार या आकाश दीप टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर पाएंगे?

रांची में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया…

इस सीरीज के पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में अंग्रजों को 106 रनों से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला गया. राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने अंग्रजों को 434 रनों से करारी शिकस्त दी. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है. बहरहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रांची टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!