पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताया आक्रोश
चिड़ावा, 1 अप्रैल 2025: निजामपुर तन ओजटू के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव किया। बीते दो महीनों से पानी की आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

अधिकारियों की अनुपस्थिति से भड़के ग्रामीण
विभाग के अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिससे ग्रामीणों गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी समस्या का समाधान करने नहीं आएगा, तब तक वे कार्यालय में ही डटे रहेंगे। समाधान नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की भी चेतावनी दी।
जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश
जलदाय विभाग में एईएन निरमा केवल बुधवार और शुक्रवार को बैठती हैं, जिससे बाकी दिनों में कोई सुनवाई नहीं हो पाती। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

ग्रामीणों का संघर्ष जारी
प्रदर्शन में नरोतम महीच, गिरधारी महिच, विकास, बंटी, मोंटी, मुकेश, शेट्टी, सुनील, आदित्य, इंद्र सिंह, विनोद, सुमित, अजय, कृष्णा, सरोज, शांति, श्लोचना, गिनी, सावित्री, तिजा, सुनीता, मंजू, सुबिता, बदामी, विद्या सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि चाहे पूरी रात भी बीत जाए, वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक अधिकारी समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकालते।