जयपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में NEET परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बेकाबू डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीनों सवार थे। घटना के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
हादसा सुबह 8:45 बजे हुआ
बस्सी थाने के एएसआई तोताराम के अनुसार, दिपुरा गांव निवासी प्रिया (22 वर्ष) और खुशी (21 वर्ष) नीट परीक्षा देने के लिए घर से सुबह निकली थीं। रास्ते में रानियां वास (दौसा) निवासी बाइक सवार अशोक कुमार बैरवा मिला, जो बस्सी की ओर जा रहा था। छात्राओं ने उससे बस्सी तक लिफ्ट ली।

बस्सी ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल और दस्तावेजों से हुई छात्राओं की पहचान
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हटवाया और तीनों शवों को एंबुलेंस से बस्सी सीएचसी की मॉर्च्युरी भिजवाया। प्रिया और खुशी की पहचान उनके मोबाइल फोन और परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर की गई।
परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में मातम का माहौल छा गया। दोनों छात्राओं के परिवार बेसुध होकर रोने लगे।
डंपर था खाली, चालक फरार
पुलिस के अनुसार, डंपर बस्सी चक से तूंगा की तरफ जा रहा था और हादसे के समय वह खाली था। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

अशोक के बैग से मिली मजदूरी की सामग्री
हादसे में जान गंवाने वाले युवक अशोक कुमार बैरवा के बैग से हथौड़ी और खुरपी बरामद हुई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मजदूरी के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार अशोक बस्सी में अपने रिश्तेदारों के पास किराए के कमरे में रह रहा था और मजदूरी करके जीवन यापन करता था।