जयपुर, राजस्थान: राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित एक स्विमिंग पूल में एक बार फिर हादसा हुआ है। 13 वर्षीय अविनाश यादव अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने स्विमिंग पूल गए थे, जहां वह 7 फीट गहरे पानी में डूब गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जन्मदिन का जश्न बना शोक का कारण
14 जुलाई को अपना 14वां जन्मदिन मना रहे अविनाश अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल पहुंचे थे। मां ने उन्हें कुछ पैसे दिए थे और जल्द लौट आने को कहा था। लेकिन कुछ देर बाद ही अविनाश लापता हो गया। दोस्तों ने जब उसकी तलाश की तो वह गहरे पानी में डूबा मिला।
सुरक्षा के अभाव में हुई मौत
अविनाश के बड़े भाई अमरनाथ ने बताया कि जिस जगह अविनाश डूबा, वहां गहराई को दर्शाने वाला कोई संकेत नहीं था। साथ ही, स्विमिंग पूल में कोई गार्ड या कोच भी मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि इस स्विमिंग पूल में पिछले एक साल में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी दो युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अमरनाथ ने मानसरोवर थाने में स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और मांग की है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
सवाल उठ रहे सुरक्षा व्यवस्था पर
यह घटना एक बार फिर स्विमिंग पूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। क्या ऐसे पूल संचालक सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं? क्या प्रशासन इन पूलों पर लगाम लगाने में विफल रहा है? इन सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत है।