Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानजयपुर में भीषण सड़क हादसा: दो स्कूल बसों की टक्कर में 12...

जयपुर में भीषण सड़क हादसा: दो स्कूल बसों की टक्कर में 12 बच्चे घायल

जयपुर, 23 अगस्त 2024: आज सुबह जयपुर के बिंदायका थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो स्कूल बसें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए।

हादसा पिंडोलाई के सूरज नगर में सुबह करीब 7:15 बजे हुआ। हाथोज स्थित नमस्कार पाठशाला और निमेड़ा के मेहाई पब्लिक स्कूल की बसें अपने-अपने स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थीं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण दोनों बसें आपस में टकरा गईं।

दहशत में डूबे बच्चे और परिजन

हादसे के समय दोनों बसों में 50 से अधिक बच्चे सवार थे। तेज आवाज और टक्कर के झटके से बच्चे दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल बच्चों को बाहर निकाला। बिंदायका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सभी घायल बच्चों को अब खतरा नहीं है।

हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर उन्होंने राहत की सांस ली।

ओवरस्पीडिंग हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग थी। दोनों बसें काफी तेज रफ्तार में थीं, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए और दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने दोनों स्कूल बसों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चालकों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!