पिलानी, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आज पिलानी के वार्ड नंबर 14 में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता और नागरिक संकल्प का प्रतीक बन गया। सभा में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन आंदोलनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

शंकर दहिया ने की मानवता के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा
एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर दहिया ने इस अवसर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा—
“पहलगाम की यह घटना केवल एक क्षेत्रीय त्रासदी नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ किया गया एक कायरतापूर्ण हमला है। सरकार को चाहिए कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस नीतियां लागू करे।“
‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों से गूंजा पिलानी
सभा के दौरान उपस्थित नागरिकों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता, शांति एवं सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा न केवल संवेदनाओं की अभिव्यक्ति बनी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि आतंक के विरुद्ध समाज एकजुट है।
पानी की समस्या पर आंदोलन भी जारी
इसी दौरान शंकर दहिया ने जानकारी दी कि AIDYO और AIKKMS द्वारा पानी की समस्या को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज 13वें दिन भी जारी रहा। हालांकि, प्रदर्शन शुरू होने से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये प्रमुख नागरिक
इस श्रद्धांजलि सभा में निम्न प्रमुख लोग उपस्थित रहे—
संदीप शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिहाग, दिविशा, वैशाली, प्रताप आलडिया, जुगल किशोर, विद्याधर, रामदेव, राजेश, ताराचंद, अशोक, गिगराज, डॉ. रविकांत पाण्डेय, सीताराम, राम रतन, महावीर, लक्ष्मी, विमल, सीमा, संतोष, किताबो, अनारी देवी, मुन्नी देवी, मोहर सिंह, ओमप्रकाश, होशियार सिंह, कृष्णा, सुनीता, सुमन, कुसुम, बलदेव, मनकोरी देवी, पूनम, महेंद्र, विकास सहित अनेक स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।