वायरल वीडियो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसके बाद पूरे भारत में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ पड़ी है। देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं शहीदों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। यह आतंकी हमला न सिर्फ भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है।

पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्ती
इस बर्बर हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं। इनमें प्रमुख हैं:
- पाक उच्चायोग के स्टाफ में कटौती:
भारत सरकार ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का आदेश दिया है। - सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सन नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया:
पाक उच्चायोग में तैनात सेना, नौसेना और वायुसेना के तीनों सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। - भारतीय दूतावास से वापसी:
इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से भी समकक्ष अधिकारियों और पांच सहायक कर्मचारियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है।
Delhi: A Pakistani national was seen carrying a cake into the Pakistan High Commission pic.twitter.com/TeUnrpsJlI
— IANS (@ians_india) April 24, 2025
विवादों में पाक उच्चायोग, केक मंगाने का वीडियो वायरल
जहां एक ओर भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने जनभावनाओं को और आहत किया है।
- वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति केक लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन में प्रवेश कर रहा है।
- बाहर खड़े पत्रकारों ने उससे सवाल पूछे कि “क्या यह केक किसी जश्न के लिए है?” लेकिन वह व्यक्ति कोई जवाब नहीं देता।
- समाचार एजेंसी IANS और बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल ने इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया है।
वीडियो पाकिस्तान हाई कमीशन, दिल्ली का है।
— Naveen kr Jindal (@naveenjindalbjp) April 24, 2025
यह शख्स वहां केक पहुंचाने जा रहा है…#PahalgamTerroristAttack की खुशी में जश्न मनाने की तैयारी, भारत छोड़ने से पहले? pic.twitter.com/jKLEqoE5kH
बीजेपी नेता ने वीडियो के साथ लिखा,
“क्या पाकिस्तान उच्चायोग में पहलगाम हमले की खुशी मनाई जा रही है? भारत छोड़ने से पहले जश्न?”
इस घटना के बाद आमजन और राजनीतिक वर्ग में गुस्सा और बढ़ गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब भारत शोक मना रहा है, तब पाकिस्तान उच्चायोग में केक क्यों मंगाया गया।

जनता में उबाल, देश भर में प्रदर्शन
इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में और अधिक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ सहित कई शहरों में नागरिक संगठनों और युवाओं ने पाकिस्तान विरोधी रैलियां निकालीं। लोग हाथों में तख्तियां लेकर पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने और कड़ा प्रतिशोध लेने की मांग कर रहे हैं।