जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन इस क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को जब ट्रेन संख्या 244027, वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी हुई, तो जम्मू रेलवे स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने उत्साह से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। यह खुशी का क्षण इसलिए था क्योंकि जम्मू-कश्मीर को पहली बार इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।

160 किलोमीटर का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा
शनिवार को इस ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया। सुबह 8 बजे यह ट्रेन कटरा से रवाना हुई और 11 बजे श्रीनगर पहुंची। यानी कुल 160 किलोमीटर का सफर महज 3 घंटे में तय किया गया। यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से भी युक्त करेगी। जम्मू-कश्मीर में बर्फीले मौसम को ध्यान में रखते हुए इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिससे यह भारी बर्फबारी के बावजूद सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी।
बर्फीले मौसम के लिए विशेष डिजाइन
इस ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम लगाया गया है, जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से बचाएगा। इसके अलावा, ट्रेन का ड्राइवर विंडशील्ड और एयर ब्रेक सिस्टम माइनस तापमान में भी कुशलतापूर्वक कार्य करेगा। यह विशेष सुविधाएं ट्रेन को कड़ाके की ठंड में भी सुचारू रूप से चलने में मदद करेंगी।

फरवरी में प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में इस वंदे भारत एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं। इससे पहले, 6 जनवरी को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया था। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 11 जनवरी को कहा कि “जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट एक सपना सच होने जैसा है।”