अमृतसर, पंजाब: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। हमले के तुरंत बाद ही देशभर में खुफिया गतिविधियों पर नजर रखते हुए संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ शुरू हो गई है। अब तक राजस्थान और पंजाब से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम कर रहे जासूसों की गिरफ्तारी ने पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी है।

पंजाब के अजनाला से दो पाक जासूस गिरफ्तार, ISI से संपर्क की पुष्टि
पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र से पुलिस ने दो संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान फलकशेर मसीह (पुत्र जिंदर मसीह) और सूरज मसीह (पुत्र जुग्गा मसीह, निवासी गांव बलारवाल) के रूप में हुई है। दोनों पर पाकिस्तान को भारतीय सेना से संबंधित खुफिया जानकारी देने का गंभीर आरोप है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों का सीधा संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने अमृतसर कैंट और अमृतसर एयरबेस की तस्वीरें व सूचनाएं पाकिस्तान भेजी थीं।
सेना के आदेश पर चल रहा तलाशी अभियान, Official Secrets Act के तहत केस दर्ज
अजनाला पुलिस ने यह कार्रवाई सेना की विशेष सूचना के आधार पर की। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में Official Secrets Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “पूछताछ के दौरान और भी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि इनका नेटवर्क सीमावर्ती क्षेत्रों तक फैला हो सकता है।”
राजस्थान से भी जासूस गिरफ्तार, जैसलमेर से भेजी जा रही थी सेना की जानकारी
पंजाब के बाद राजस्थान से भी खुफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ स्थित ‘जीरो आरडी’ क्षेत्र से पठान खान नामक एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पठान खान (उम्र 40 वर्ष) लंबे समय से आर्मी क्षेत्र की गतिविधियों की वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहा था। इंटेलिजेंस विंग की सतर्कता से यह गिरफ्त में आया।
सीमा पर भी अलर्ट, पाकिस्तानी रेंजर सेना की हिरासत में
इन गिरफ्तारियों के साथ ही भारत-पाक सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हाल ही में एक पाकिस्तानी रेंजर को भारतीय सीमा के नज़दीक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।